स्थाई वारंटी एव फरार आरोपि मंदीप सिंह उर्फ छोटू सरदार को कोतमा रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार
जमुना कोतमा
रिपोर्ट राजेश कुमार चौधरी
पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिव कुमार सिंह द्वारा स्थाई वारंटी एव फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु मार्ग निर्देशन प्राप्त होने पर एव एस डी ओ पी महोदय कोतमा बी.पी. सिंह के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी भालूमाडा आर के धारिया की टीम के सउनि कमलेश सिंह चौहान, आर 501 स्वदेश चौहान, आर 220 मकसूदन सिंह, आर 499 संजय बर्मा के द्वारा मुखविर की सूचना पर दिनांक 05/11/23 को स्थाई वारंटी मंदीप सिंह उर्फ छोटू सरदार को कोतमा रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जिला जेल शहडोल भेजा गया है।
मामला की इस प्रकार है की
माननीय न्यायालय श्रीमान जय सिह सरौते प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय कोतमा के न्यायालय के एस टी नं. 45/19 धारा 363, 366 ता.हि. एव एस पी एल नम्बर 51/22 धारा 354,354क, 294, 323, 506 ता.हि. 7,8,11,12 पाक्सो एक्ट में आरोपी मंदीप सिंह उर्फ छोटू सरदार पिता स्व सुरजीत सिह उम्र 32 साल निवासी बार्ड नं 06 जमुना कालरी थाना भालूमाडा के बिरूद्ध दोनो मामलो में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था आरोपी मंदीप सिह काफी दिनो से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु दोनो मामलो मे 2500-2500 रूपये का ईनाम पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के द्वारा घोषित किया गया था