पश्चिम बंगाल : कोलकाता के चांदनी चौक इलाके में बाहुमंजिला इमारत में लगी आग, दमकल की चार गाडि़यों ने पाया काबू
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भीड़भाड़ वाले चांदनी चौक इलाके में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में शनिवार को आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
शनिवार सुबह लगी आग
अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 10 बजकर 25 मिनट पर लगी और इसे बुझाने के लिए दमकल विभाग ने चार गड़ियां मौके पर भेजी। उन्होंने बताया कि अब तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चला है। बता दें कि कोलकाता के बीचोंबीच धर्मतल्ला के पास स्थित चांदनी चौक भीड़-भाड़ वाला इलाका है।