पीडब्लयूएस शिक्षालय का हर ईंट को सम्मान को सम्मान के साथ 3 सूत्रीय कार्य योजना
— 1 ईंट 1 रुपए से शिक्षालय निर्माण।
— ईंट बैंक के साथ 111 सदस्यीय राष्ट्रीय निर्माण व संचालन समिति।
प्रयागराज। 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण करा रहे एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस) ने हर ईंट को सम्मान के साथ 3 सूत्रीय कार्य योजना व 111 सदस्यीय राष्ट्रीय निर्माण व संचालन समिति बनाने का निर्णय लिया है।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने बताया कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के विश्व स्तर पर इस अद्वितीय कार्य योजना में शत प्रतिशत सभी दानदाताओं को पंजीकृत सम्मानित सदस्य बनाने, आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा तथा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के दर्शनार्थियों को निःशुल्क ठहराव व भोजन प्रसाद की व्यवस्था सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण व संचालन संबंधी 111 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम बनाई जायेगी जिसमें भारत वर्ष के सभी राज्यों का प्रतिनिधित्व रहेगा।
बता दें कि निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का उद्देश्य आम जन मानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराते हुए समाज में शत प्रतिशत साक्षरता के साथ भारत वर्ष को शिक्षित, विकसित व आत्म निर्भर विश्वगुरू राष्ट्र बनाना है।
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी