जवई में मचा हाहाकार 14 घरों में हुई चोरी
चोरों के हौसले बुलंद ,उड़ा ले गए कीमती सामान
उत्तर प्रदेश की जनपद में मोहब्बत पुर पइंशा थाना अंतर्गत उदहिन चौकी क्षेत्र के जवई पडरी ग्राम सभा में हुई लाखों की चोरी आसपास के लोगों मचा हाहाकार,देखने में जुटी गांव के लोगों की भीड,मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र मौर्य व नजदीकी उदहिन चुकी प्रभारी आदित्य कुमार लिया,और संदिग्ध लोग जैसे फेरी करने वाले लोगों से पूछ ताछ भी किए,साथ ही होने वाले 14 जगहों की चोरी के मामले को पुलिस लिखा पढ़ी करके जांच पड़ताल में जुट गई,वहीं जिनके घरों में चोरी हुई उनके नाम,जैसे, विनोद रैदास पुत्र, हरिश्चंद्र, चंद्रशेखर पुत्र मैकू लाल रैदास, ज्ञानमती पुत्री सिरी केशन, लल्लू टेलर पुत्र मन्नालाल कोरी,राजबहादुर पुत्र सुखबीर कोरी, राजबहादुर रैदास पुत्र कल्लू,राजबहादुर पुत्र चौबेलाल मौर्य,प्रमोद पुत्र दयानन्द विश्वकर्मा, बल्लू मौर्य पुत्र भैयालाल आदि लोगों के घरों में हुई लाखों की चोरी,जिससे आस पास के गांव में हड़कंप मचा हुआ है।