बाँदा – तेज़ रफ़्तार का कहर आया सामने 3बाइक सवारों को बस ने मारी जोर की टक्कर,
तेरहीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे बाइक सवार,
सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार बस ने बाइक सवार 3लोगों को मारी टक्कर,
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर,
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी एक बाइक सवार हालत गम्भीर,
गिरवां थाना क्षेत्र के महुवा गांव के पास की घटना।
बांदा से प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट