सी एम ओ पर गिरी गाज जिलाधिकारी बहराइच ने C.M.O.की बेतन रोकने की दी कड़ी निर्देश
उत्तर प्रदेश जिला बहराईच के
हुज़ूरपुर सीएचसी का जिलाअधिकारी ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधीक्षक सी. एच. सी. हुजूर पुर को फटकार लगाते हुए सी .एम.ओ . का वेतन रोकने का निर्देश दिया है
जिलाधिकारी मोनिका रानी आकांक्षी ने विकास खण्ड हुज़ूरपुर में चिरैय्याटांड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, कोल्ड चेन, पेयजल एवं प्रसाधन की व्यवस्था, प्रसव कक्ष, टेक्निशियन कक्ष सहित औषधि वितरण काउण्टर, औषधि कक्ष, ओ पी डी एवं वार्डों इत्यादि का औचक निरीक्षण किया तथा अभिलेखों का अवलोकन कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की भी सख्त रूप से जांच की ,
जिला बहराइच संवाददाता
नरेंद्र प्रताप सोनी की खास रिपोर्ट