सुनील शेट्टी और ऐश्वर्या राय की जोड़ी लोगों को एक दूसरे के साथ बहुत पसंद आती है। इन दोनों ने एक ऐसी फिल्म में काम किया था जो आज तक रिलीज नहीं हो सकी है। दरअसल इस फिल्म का नाम राधेश्याम सीताराम था और इस फिल्म की शूटिंग 70% तक कंप्लीट हो चुकी थी। लेकिन मेकर्स ने उसके बाद इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया। आज तक ऐश्वर्या राय और सुनील शेट्टी को यह उम्मीद है कि जरूर इन दोनों की फिल्म बड़े पर्दे पर कभी रिलीज होगी क्योंकि इन दोनों ने इस फिल्म में काम करने के लिए काफी मेहनत की थी।