Fri. Dec 27th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेशाध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज

शिवगंंज। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टावार नियंत्रण ब्यूरो के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अर्जुनसिंह राठौड का गुुरुवार को उथमण के समीप ओमशांति वॉटर पार्क परिसर में संगठन के जिला पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने साफा एवं पुष्पहार पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

जानकारी के अनुसार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद से संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार बना हुआ है। गुरुवार को संगठन के जिला स्तरीय पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से उथमण के समीप ओम शांति वॉटर पार्क परिसर में उनका अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राठौड का जिलाध्यक्ष कैलाश परमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुष्पहार पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष राठौड ने कहा कि हमारा कार्य मानवाधिकारों की रक्षा करना एवं मुख्य रूप से भ्रष्टाचार को रोकना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जहां कहीं भी मानवाधिकारों का हनन होता दिखाई दे उसके लिए हमें आवाज उठानी है। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष ने जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र एवं आईडी कार्ड प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के महासचिव नारायण सुथार, संरक्षक अशोक कुमार राठौड, सचिव भगवतसिंह देवडा, संयुक्त सचिव जगमालाराम देवासी, सह कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सुथार, सह मीडिया प्रभारी इंदरसिंह सिंदल, सदस्य प्रभारी हेमंत गहलोत, ब्लॉक अध्यक्ष शिवगंज शिवदानसिंह देवडा सहित केसरसिंह, मंछाराम, सुरेश कुमार, बलवंतराम, जयंतिलाल, मंछाराम, भरत भाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *