पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी से पहले तीन जालसाज गिरफ्तार मंझनपुर पुलिस ने साइबर, एसओजी, फील्ड यूनिट व सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी से पहले तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि अन्य परीक्षाओं में भी इन्होंने जालसाजी की है। हालांकि, पूछताछ का सिलसिला रात तक जारी रहा। गुरुवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि ओसा चौराहा स्थित नहर पुलिया के समीप तीन युवक संदिग्ध हाल में खड़े हैं। जो परीक्षा संबंधी एक-दूसरे से वार्ता कर रहे हैं। इस बीच मंझनपुर व एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर युवकों की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही वह भागने लगे। घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपित मऊ जनपद के रानीपुर बभनपुरा निवासी आयुष पांडेय, मऊ के सराय लखंसी अंतर्गत हरपुर निवासी नवीन सिंह व भदोही जनपद के गोपीगंज अंतर्गत जोगीनका निवासी पुनीत सिंह हैं।