बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जॉनी लीवर ने अपने कॉमेडी के दम पर पूरे भारतवर्ष में पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं। एक समय पर उनके कॉमेडी के वजह से ही फिल्म हिट हो जाती थी। 90 के दशक में वे ज्यादातर फिल्म का हिस्सा हुआ करते थे। हालांकि अभी वे फिल्मों में बहुत कम दिखाई देते हैं। अभी फिल्मों में कम दिखाई देने के वाबजूद लोग जॉनी लीवर को नहीं भूले हैं। आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं जॉनी लीवर। हाल ही में जॉनी लीवर ने एक इंटरव्यू दिया हैं। इस इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जॉनी लीवर ने काफी सारे बाते किए। इसी दौरान धर्मेंद्र को लेकर भी जॉनी ने बात किए। इंटरव्यू में जॉनी ने बताया कि धर्मेंद्र बहुत साहसी हैं। वे अंदर जैसा है बाहर भी वैसा हैं। इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र को लेकर बात करते हुए जॉनी ने कहा कि “धरम पाजी बहुत साहसी हैं। धरम पाजी अंदर से जैसा हैं बाहर से भी वैसा ही हैं। वे जमीन से जुड़े हुए इंसान। वे बहुत अच्छे इंसान हैं। वे किसी से डरते नहीं है। अगर उनका सिर फिर गया ना तो वो कुछ नहीं देखते सीधा दे डालते हैं, क्योंकि वो जाट है।”