90 के दशक की पॉपुलर सीरीयल शक्तिमान पर फिल्म बनने जा रही हैं। टेलिविजन पर मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का किरदार निभाया था। और अब फिल्म में रणवीर सिंह शक्तिमान के किरदार में दिखाई देनेवाले हैं। रणवीर सिंह इन दिनों सिंघम अगेन और डॉन 3 फिल्म के वजह से चर्चाओं में हैं। रोहित शेट्टी की निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन में रणवीर सिंह भी अहम रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म की शुटिंग खत्म हो चुकी हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। सिंघम अगेन की शुटिंग खत्म करने के बाद बहुत जल्द रणवीर डॉन 3 फिल्म की शुटिंग शुरू करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉन 3 की शुटिंग खत्म करने के बाद रणवीर शक्तिमान की शुटिंग शुरू करेंगे। रणवीर सिंह शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए काफी उत्सुक हैं। पहली बार वे फिल्म में सुपरहीरो बनने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शक्तिमान की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और सोनी पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म का निर्देशन बेसिल जोसेफ करनेवाले हैं। फिल्म की शुटिंग 2025 को शुरू होगी