Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों को सामग्री वितरण कर
साथ ही सामूहिक रुद्राभिषेक कर मनाया बाबा का जन्मदिन
रिपोर्ट राजेश कुमार चौधरी
पौराधार (राजनगर कालरी)-
पूर्वज मुक्तिधाम करौली शंकर महादेव कानपुर दरबार को सजाने वाले ब्रह्मलीन पंडित राधा रमण मिश्र जी का जन्मदिवस का कार्यक्रम दरबार के स्थानीय भक्तों के द्वारा 14 फरवरी को विविध कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया।
बसंत पंचमी के अवसर पर “करौली शंकर महादेव दरबार” कानपुर को सजाने वाले ब्रम्हलीन पूज्यनीय बाबा श्री राधा रमण मिश्र जी का 140 वां भव्य जन्मोत्सव दरबार के स्थानीय भक्तों के द्वारा मनाया गया,इस अवसर पर भक्तों के द्वारा नेत्रहीन व विकलांग शिक्षण प्रशिक्षण विद्यालय आमाखेरवा मनेद्रगढ़ में सभी बच्चों को वस्त्र,स्वल्पाहार एवं उपयोगी सामग्री का वितरण,सामुदायिक भवन पौराधार में सामूहिक रूप से रुद्राभिषेक ,बाबा जी का भव्य जन्मोत्सव केक काटकर, भक्तों का आपस में चर्चा, गीत ,संगीत भजन कार्यक्रम आयोजित कर रात्रि भोग/ भोजन उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस आयोजन में कोयलांचल क्षेत्र रामनगर,राजनगर,बिजुरी पौराधार,चिरमिरी,जमुना कोतमा,बदरा अनूपपुर,मनेन्द्रगढ़ सहित आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में सनातनी एवं करौली शंकर महादेव दरबार कानपुर के स्थानीय भक्तों की उपस्थित में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयोजन की जिम्मेदारी एवं कार्यक्रम को संपन्न कराने में डॉ.सुनील कुमार चौरसिया,राजेश सिंह,अमित चौरसिया सत्येंद्र चौहान,कृष्णामूर्ति पात्रों,कंचन चौरसिया, लोकेश्वर गुप्ता,दीपेंद्र सिंह,तृप्ति सिंह,सीता चौरसिया,ममता पात्रों,संजीव खत्री,अशोक वर्मा सुजीत पांडे,रवि सिंह जितेंद्र चौहान, जितेंद्र साव,बलराम साव,अनिल साव, गौरव महाता, आकाश पात्रों आभास पात्रों,हर्षागिनीखत्री,उन्नति, संस्कृति,सम्मान एवं शुभ सहित दरबार के अन्य भक्तों की सक्रिय भूमिका से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, कार्यक्रम को संपन्न कराने में दरबार की दीक्षित भक्ति श्रीमती हनी चौरसिया का विशेष योगदान रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *