राकेश रोशन की फिल्म “खून भरी मांग” का रीमेक के बारे में काफी चर्चा हुई थी। इस फिल्म को रीमेक करने के लिए दीपिका पादुकोण और सोनाक्षी सिन्हा के नाम भी आये थे, लेकिन राकेश रोशन ने बाद में साफ कर दिया कि फिल्म के रीमेक के अधिकार उनके पास नहीं हैं। इसके बाद चर्चाएं थम गईं। खून भरी मांग में बेहतरीन अभिनय के रेखा को 1988 का बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म फेयर अवार्ड मिला था, जबकि सोनू वालिया को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का. कबीर बेदी ने यूं तो कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, परंतु यह उनकी सबसे यादगार हिंदी फिल्म है।