वृक्षारोपण महा-अभियान 2023
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
माननीय आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उ0प्र0 श्रीमती मनीषा त्रिघाटिया ,जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव,पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी, द्वारा पुलिस लाइन मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया *उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण महा अभियान- 2023 के अन्तर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के दृष्टिगत आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को माननीय आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उ0प्र0 एवं नोडल अधिकारी रायबरेली श्रीमती मनीषा त्रिघाटिया, जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस लाइन मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के तहत कोतवाली नगर, पुलिस लाइन, डायल-112, रेडियो शाखा, फारेंसिक, परिवहन शाखा, आर्मरी सहित पुलिस लाइन की सभी शाखाओ मे नियुक्त करीब 500 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा लगभग 2500 पौधे लगाये गये। प्रकृति मे संतुलन बनाए रखने, अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने हेतु जागरूक किया गया। तत्पश्चात वृक्षारोपड़ महा अभियान 2023 के अन्तर्गत शहर के सुपर मार्केट से बस स्टैंड चौराहा तक जागरूकता हेतु “पौधा रोपड़ संकल्प यात्रा” भी निकाली गई । इस अवसर पर सीडीओ रायबरेली पूजा यादव, एडीएम प्रशासन प्रफुल त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्रा, क्षेत्राधिकारी नगर वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन अरूण नौवहार, प्रतिसार निरीक्षक मैनेजर दुवे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय त्यागी सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।* *इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना/चौकी/पुलिस कार्यालय परिसर मे अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बड़ी संख्या मे पौधो को लगाकर वृक्षारोपड़ अभियान मे अपना योगदान किया जा रहा है।*