बांदा डिपो की बस में महिला का हुआ प्रसव
मंगलवार को एक गर्भवती महिला बांदा के मटौंध कस्बे से बांदा महिला अस्पताल के लिए बस में बैठी थी कि अचानक ही बीच रास्ते में महिला के पेट में जोरदार दर्द हुआ, वही सूत्रों की माने तो महिला का प्रसव बस में ही हो गया। इस दौरान महिला ने एक मासूम बच्ची को जन्म दिया। वहीं बस ड्राइवर की सूझबूझ से महिला को सीधे महिला अस्पताल तक पहुंचाया गया। जैसे ही बस ड्राइवर को प्रसव मामले की जानकारी प्राप्त हुई तो बस ड्राइवर सीधे बस लेकर महिला अस्पताल पहुंचा और बस को वहीं पर जाकर खड़ी की। इस पर सभी लोगो ने बस ड्राइवर की सराहना की और महिला को सकुशल महिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों की उचित देखरेख में अन्य उपयोगी जरूरतों हेतु महिला को रखा गया।