मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल मध्यम से साइबर थाना के शुभारंभ के साथ बैरक का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद बांदा में बुधवार को साइबर थाना का वर्चुअल माध्यम से किया शुभारम्भ। इसी मा0 मुख्यमंत्री द्वारा थाना बबेरु में 40 पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल/बैरक का किया गया लोकार्पण। शासन की मंशानुरुप साइबर अपराधों की रोकथाम तथा साइबर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के क्रम में दिनांक 28 फरवरी 2024 को मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन लखनऊ से वर्चुअल माध्य से 57 जनपदों में साइबर थानों का शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जनपद बांदा में साइबर थाना का शुभारम्भ किया गया। पुलिस लाइन साइबर थाना में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र, नगरपालिका अध्यक्ष मालती बासू तथा अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 30 पुरुष व 10 महिला पुलिसकर्मियों हेतु हास्टल/बैरक का लोकार्पण किया गया।