प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस के अवसर पर किसानों को सम्मान निधि की मिली 16 वी किस्त
बांदा जनपद के विकास खंड कमासिन के ब्लॉक सभागार में कृषि विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त का वितरण एवं जायद गोष्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रावेन्द्र गर्ग एवं मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया
आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रहे किसानों के साथ-साथ ब्लॉक क्षेत्र से आये हुए सभी किसानों को कृषि से संबंधित अनेकों प्रकार की योजनाओं तथा इसका लाभ कैसे लें इसकी विस्तृत रूप से जानकारी जिले से आये भूमि संरक्षण अधिकारी काशीराम वर्मा के द्वारा दी गई। वही एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के सभी किसानों को एक साथ किसान सम्मान निधि की सोलहवीं किस्त जारी की गई।जिसको पाकर किसानों के चेहरे खिल गए।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रावेन्द्र गर्ग,मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, बीडीओ कमासिन, प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द गुप्ता उर्फ बाबा कमासिन सहित कृषि विभाग से संबंधित सभी ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
बांदा से प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट