Sat. Jan 11th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

आर स्टीफन
छत्तीसगढ़ बैकुंठपुर जिले के चर्चा में
धर्म परिवर्तन को लेकर मामला दर्ज हुआ थाने में

छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने
आ रही है जहां धर्म परिवर्तन को लेकर पांच व्यक्तियों के खिलाफ चर्चा थाने बैकुंठपुर के जिले में शिकायत दर्ज की गई है इस संबंध में समाज के कुछ लोगों ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह सब झूठी शिकायत है इस तरह से कोई भी बातें हमारे पास्टर साहब द्वारा नहीं की गई है जिसको लेकर मसीह समाज के लोगों जिला बैकुंठपुर चर्चा थेन में अपने पास्टर और सहयोगी के खिलाफ जो दर्ज हुई एफ आई आर उसकी जांच करते हुए उन्हें छोड़ने की मांग कर रहे हैं जिनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं पर मामला दर्ज किया गया है जबकि चर्चा थाने का यह जो मामला है जहां कुछ महिलाओ और पुरषो ने कहा कि पास्टर साहब ओर उनके सहियोगिओ को प्रार्थना सभा करने के लिए एक महिला ने अपने घर पर बुलाया था लेकिन प्रार्थना करने का या उसका पति विरोध करता रहा जिसके चलते या मामला सामने आया है इस मामले में जब हमने चर्चा थाने के टी आई से पूछने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि मैं जानकारी नहीं दे सकता क्योंकि यह मामला की जानकारी मेरे बड़े अधिकारी देंगे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *