Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

घटिया ईट और मसाला से विद्यालय बाउंड्री वाल का गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य, जांच कराए जाने की मांग

बांदा के कमासिन क्षेत्र अंतर्गत 01 मार्च को विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मऊ के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुरेहा पुरवा में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों की बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु शिक्षक अभिभावक समिति के संयुक्त खाते में भेजी गई धनराशि 4 लाख 42 हजार रुपए से घटिया ईट सहित मानक के विपरीत बालू सीमेंट के मिश्रण से गुणवत्ता विहीन दीवाल का निर्माण कराया जा रहा है।उक्त जानकारी कुरेहा के ग्रामीण कमतू, जगतपाल, सनेइहा, कमलेश, राजाराम ने देते हुए शीघ्र जांच कराए जाने की मांग की है। ज्ञात हो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा स्तर के सुधार एवं विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, स्कूल बैग, जूता मोजा, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, मिड डे मिल बच्चों को उपलब्ध करा कर उत्तम व्यवस्था हेतु प्रयासरत हैं। वही विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक समिति का गठन विद्यालय में शैक्षिक वातावरण बनाने, सुरक्षा व्यवस्था हेतु विभाग द्वारा बाउंड्री वाल का निर्माण कराए जाने हेतु धन उपलब्ध कराया गया है। जिसका समुचित उपयोग नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि पुरानी बाउंड्री वाल की नींव के ऊपर डीपीसी डालकर तृतीय श्रेणी का ईट एवं आठ बोरी बालू एक बोरी सीमेंट का घटिया मिश्रण तैयार कर दीवाल बनाई जा रही, जो मानक के विपरीत और गुणवत्ता विहीन है। प्रधानाध्यापक प्रदीप मिश्रा के अनुसार विद्यालय की सुरक्षा हेतु 120 मी बाउंड्री वाल का निर्माण 3500 रुपए प्रति मीटर की दर से स्वीकृत एस्टीमेट से 48 मीटर दीवाल का निर्माण कराया जा रहा है। शेष 72 मीटर दीवाल बनाने में विवाद होने के कारण स्वीकृत धनराशि चार लाख 42 हजार में से शेष धन विभाग को वापस कर दिया जाएगा। कार्यदाई संस्था शिक्षक अभिभावक समिति है। उक्त संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की शिकायत गुणवत्ता विहीन निर्माण की दी गई तो उन्होंने बताया की अनुमानित धनराशि 4 लाख42 हजार में से जितनी मीटर दीवाल बनेगी उतना खर्च कर शेष धन राशि विभाग को वापस कराई जाएगी और अनियमितता की जांच मौके पर जाकर जिला समन्वय समिति के द्वारा कराई जाएगी। मेरे द्वारा भी निर्माण कार्यों और विद्यालय का स्वयं निरीक्षण किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *