रिश्ते हुए शर्मसार, मासूम बच्ची के पिता ने लगाई न्याय की गुहार
बांदा जनपद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया। इस मामले के अंतर्गत माँ के ममेरे भाई ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने को लेकर पिता प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। वहीं जानकारी देते हुए मासूम बच्ची के पिता ने पुलिस अधिक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग की है, पिता ने ज्ञापन में बताया है कि चॉकलेट का लालच देकर मासूम के साथ युवक दुष्कर्म करता था। वहीं इस बात की भनक तब हुई जब मासूम को नहलाते समय प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग होते देख माँ के होश उड़ गए इस पर मां के पूंछने पर मासूम ने पूरी सच्चाई बताई।
जानकारी दी गई कि मासूम का पिता पैरामलिट्री फ़ोर्स का एक जवान है जोकि पत्नी के कहने पर अपनी बच्ची को न्याय दिलाने के लिए छुट्टी लेकर आया हुआ है। वहीं मासूम बच्ची के पिता ने अपनी सास और एसओ अनिल साहू पर दबाव बनाकर राजीनामा कराने का आरोप भी लगाया है। बांदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे मासूम के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बांदा अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने कहा कि इस मामले को लेकर अभियोग विवेचना के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। पैरामिलिट्री फ़ोर्स के जवान (बच्ची का पिता) ने एसओ अनिल साहू व अपनी ही सास पर अभद्रता करने का आरोप भी लगाया है। बच्ची के पिता ने बताया है कि मेरी पत्नी अपनी बेटी के साथ काफी समय से अपने मायके में ही रह रही है। पूरा मामला बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र के एक गांव का है।