पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण व संचालन हेतु विशेष पीडब्ल्यूएस ईंट बैंक सदस्यता अभियान
— 1 ईंट 1 रूपये से विशेष नियमित मासिक सदस्यता।
परमशक्ति धाम, अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के पास 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण व संचालन में गति देने के लिए तथा आम जनमानस को इससे जोड़ने के लिए पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार ने 1 मार्च 2024 से पीडब्ल्यूएस ईंट बैंक के अंतर्गत मात्र 1 ईंट 1 रूपये व उसके गुणक में स्वैच्छिक विशेष नियमित मासिक सदस्यता अभियान चलाया है।
उपरोक्त के संदर्भ में पीडब्ल्यूएस प्रमुख व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि अब कोई भी राष्ट्रभक्त समाजसेवी हिंदुस्तानी नागरिक प्रति माह मात्र 1 ईंट 1 रूपये व उसके गुणक में अपना स्वैच्छिक अंशदान देकर पीडब्ल्यूएस ईंट बैंक का विशेष नियमित मासिक सदस्य बन सकता है। उन्होंने बताया कि इस विशेष नियमित मासिक सदस्यता अभियान का उद्देश्य अधिकतम राष्ट्रभक्त समाजसेवी हिंदुस्तानी नागरिकों को पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण व संचालन से जोड़ना है।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, निर्धन बेसहारा परिवारों की समुचित सहायता के साथ अपने राष्ट्र भारतवर्ष को एक शिक्षित, विकसित व आत्मनिर्भर विश्वगुरु राष्ट्र बनाना है।
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज