पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव सेल का किया गया निरीक्षण , समस्त क्षेत्राधिकारियों/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज
गोण्डा। आज दिनांक 02.03.2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत चुनाव सेल का निरीक्षण कर अब तक की गयी चुनाव सम्बन्धी सभी तैयारियों का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । तत्पश्चात महोदय द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ वर्चुअल गोष्ठी कर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की । महोदय द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के संबंध में सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया तत्पश्चात महोदय द्वारा जनवरी से अब तक 107/116 के अन्तर्गत पाबन्द कराए गए व्यक्तियों के संबंध में, अराजकतत्वों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही की समीक्षा की। महोदय द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीगणों को आगामी चुनाव के दृष्टिगत जनपद गोण्डा को आवंटित होने वाली पैरामिलिट्री फोर्स के रूकने/ठहरने के लिए किए जा रहे पुलिस प्रबंधो को मानक के अनुरूप चेक करने तथा पैरामिलिटरी फोर्स के साथ एरिया डोमिनेशन हेतु चिन्हित क्रिटिकल/वल्नरेबल स्थानों का भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपराध में लिप्त व्यक्तियों के लाइसेंस को निरस्त कराये जाने हेतु रिपोर्ट प्रेषित करने व अराजक तत्वों के विरूद्ध गुण्डा/गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही किए जाने हेतु कड़ाई से निर्देशित किया गया । सभी मतदान केन्द्रो का भौतिक सत्यापन कर कमियों को शीघ्र पूर्ण कराने एवं मतदान स्थल पर आने जाने वाले मार्गो का भ्रमण कर मार्गो का निरीक्षण करने हेतु समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। गोण्डा पुलिस द्वारा जनवरी 2024 से अब तक आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 107/116 में 12,667 व्यक्तियों की चालानी की गयी तथा 5,721 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया, शस्त्र अधिनियम में 33 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है, NDPS में 13 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 55 किलो अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है, आबकारी अधि0 में 88 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 1086 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। गुण्डा एक्ट में 42, तथा गैंगस्टर एक्ट में 14 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष , पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी थाना प्रभारी व राजपत्रित अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए गए ।