ग्राम पंचायत रामनगर तरहर में अन्न पूर्णा भवन का मा० जिला पंचायत अध्यक्ष, डीएम ने किया लोकार्पण
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज
गोंडा शनिवार को विकास खण्ड झंझरी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामनगर तरहर में नव निर्मित अन्न पूर्णा भवन का माननीय जिला अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली ने लोकार्पण किया।
माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में शनिवार को प्रातः 10: 00 बजे लोक भवन सभागार, उ०प्र० सचिवालय, लखनऊ में नव निर्मित अन्नपूर्णा भवनों के लोकार्पण का कार्यकम आयोजित किया गया। इसी क्रम में जनपद गोण्डा के विकास खण्ड-झंझरी की ग्राम पंचायत-रामनगर तरहर में नव निर्मित माडल अन्नपूर्णा दुकान के लोकापर्ण का सजीव प्रसारण कार्यक्रम सूचना विभाग के द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से दिखाया गया। सजीव प्रसारण के उपरान्त जनपद में नव निर्मित 45 अन्नपूर्णा भवनों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय, एआरओ पूर्ति विभाग, परियोजना निदेशक डीआरडीए / खण्डविकास अधिकारी झंझरी चन्द्र शेखर, उपायुक्त श्रमरोजगार ( डीसी) मनरेगा जनार्दन प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सतीश त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक बालेश्वर मणि त्रिपाठी, ग्राम पंचायत सचिव दीपक श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान सहित संबंधित विभाग के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।