जब अक्षय कुमार की इस एक्ट्रेस को रेखा ने जड़े थे थप्पड़ पर थप्पड़, रोते-रोते हुआ था बुरा हाल, अब फिल्मों से गायब है ये हीरोइन
आरती छाबड़िया का नाम खूबसूरत न्यू कमर्स में शामिल किया जाता है, लेकिन उनका करियर कुछ खास लंबा नहीं चल सका. उन्हें एक मल्टीस्टारर फिल्म में काम करने का मौका मिला था. ये फिल्म थी लज्जा. फिल्म के एक सीन के लिए रेखा ने उन्हें एक जोरदार थप्पड़ जड़ा. एक थप्पड़ से सीन ओके नहीं हुआ तो रेखा ने उन्हें थप्पड़ पर थप्पड़ लगाती रहीं. इस बात से आरती छाबड़िया बुरी तरह शॉक हो गईं. उन्हें इस सीन की जानकारी भी नहीं थी. इसके बाद रेखा और फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी दोनों आरती छाबड़िया के पास गए और उन्हें सीन के बारे में बताया और ये भी बताया कि क्यों इस तरह सीन को शूट किया गया. तब जाकर कहीं आरती छाबड़िया नॉर्मल हो सकीं.