शिक्षालय स्टार्ट अप को राष्ट्रीय मानवाधिकार समाजसेवियों ने गति प्रदान की
—1 ईंट 1 रुपए 1 बोरी सीमेंट से शिक्षालय निर्माण।
अयोध्या। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सदस्यता प्रभारी आर पी दूबे द्वारा शिक्षालय स्टार्ट अप योजना से तमाम राष्ट्रीय मानवाधिकार समाजसेवियों को जोड़ने से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण की गति तेज हुई है।
उपरोक्त के सन्दर्भ में आर पी दूबे ने बताया कि शिक्षालय स्टार्ट अप का मुख्य उद्देश्य पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण को तेजी से आगे बढ़ाते हुए इसके प्रत्येक दानदाता को सम्मानित करना है।
बता दें कि शिक्षालय स्टार्ट में कोई भी राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिक मात्र 1 ईंट 1 रुपए 1 बोरी सीमेंट का दान देकर जुड़ सकता है। यह कार्य योजना आगामी 31 जुलाई 2023 तक चलेगी।
शिक्षालय स्टार्ट अप के शुरुआती 2 दिनों में आर पी दूबे (गांधीनगर, गुजरात), शेखर (उड़ीसा), राहुल देव वर्मा, पवन कुमार (ललितपुर), प्रदीप पाण्डेय, नीतीश शुक्ल, आनंद शुक्ल (प्रयागराज), अजय कुमार, कृष्ण कुमार तिवारी (लखीमपुर खीरी), शर्मा दिनेश कुमार, खण्डेलवाल घनश्याम भाई, श्रीमती शीतल जानी, पटेल उर्विश, राजपूत दिनेश, पटेल मुकेश कुमार गोविन्द भाई (गुजरात) आदि जुड़ चुके हैं।