ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी 9028460594
अन्नदाताओं को मुफ्त बिजली की सौगात,एनआईसी में संकल्प की सिद्धि कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण
रायबरेली,7 मार्च। किसानों को सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने के उपलक्ष्य में ‘संकल्प की सिद्धि’ कार्यक्रम का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंद्रा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ से किया। जिसका सीधा प्रसारण एनआईसी रायबरेली में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने ऊर्जा और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ देखा।मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसानों की खेती की लागत कम करना है तो सिंचाई पर ध्यान देना होगा। यह तभी संभव है जब किसानों की बिजली पर निर्भरता कम किया जाए। इसके लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 1 अप्रैल 2023 से अब तक किसानों की बिजली का बिल माफ किया।उन्होंने ने कहा कि इससे किसानों का बोझ कम होगा और उनका मान सम्मान बढेगा। किसानों के घरों मे खुशहाली पहुचेगी। प्रदेश के अन्नदाता किसानों के लिए डबल इंजन की सरकार ने लगातार कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को धरातल पर उतारने के लिए आज मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि उ0 प्र0 देश का हृदय स्थल है यहाँ की भूमि बहुत ही उपजाऊ है। सबसे अधिक खाद्यान्न का उत्पादन उत्तर प्रदेश करता है अतः किसानों के प्रति हम सब की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। पीएम कुसुम योजना को इसी संदर्भ में देखा जा सकता है।