हज-2024 चित्रकूट धाम मंडल की ट्रेनिंग संपन्न हुई
सुनहरा संसार ब्यूरो बांदा
बाँदा हज पर 2024 में जा रहे जायरीन की हज ट्रेंनिंग तबीयत प्रोग्राम मां मेंशन नसीम बेगम/ डॉक्टर अरमान उल हक के आवास मिस्कीन शाह दरगाह के पास, नरैनी रोड, बाँदा में संपन्न हुई जिसमें हाजी गुलाम मुस्तफा द्वारा हज की और हज के अरकानों की ट्रेनिंग दी गई। आरिफ खान सदस्य-मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ़ इंडिया (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया द्वारा हज 2024 के प्रत्येक चयनित हज यात्रीयों का हज की ट्रेनिंग तरबियती प्रोग्राम रखा गया है। ट्रेनिंग सुबह 8:00 बजे शुरू होकर शाम के 4:00 बजे खत्म हुआ। जिसमें बांदा जनपद के हाजियों समेत महोबा और चित्रकूट के हाजी भी मौजूद रहे। जिसमे हज उमरा की जानकारी में, सऊदी अरब में 40 दिन रहने, वहां के कानून के हिसाब से हर तरह की जानकारी दी गई और बाद में सभी हाजियों को फूल मालों और गिफ्ट से नवाजा गया। प्रोग्राम में हज ट्रेनर हाजी गुलाम मुस्तफा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ़ इंडिया के मेंबर आरिफ खान, हसानुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व osd जिलाधिकारी कार्यालय मुहीब अहमद, पूर्व एओ सईद अहमद, महबूब इलाही, हाजी सुभान, एआईएमआईएम के वाजिद अली हाजी फारूक हाजी अजीज़ उस समद, शमीम बानो, सबिया रहमानी, बुशरा फातिमा सहित बांदा शहर के तमाम जिम्मेदार लोग व हाजी मौजूद रहें। आयोजक नसीम बेगम डॉक्टर अरमान उल हक अफशान उल हक व जीशान उल हक ने आए हुए सभी हाजी और तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया।