एक व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर उसके स्वामी को किया गया सुपुर्द
शनिवार को पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में खोये हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द करने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना बबेरु पुलिस द्वारा एक व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उसके स्वामी को सुपुर्द किया गया। कस्बा बबेरु के रहने वाले अरबाज खान पुत्र वफ़ाती द्वारा थाना बबेरु पर दिनांक 08 मार्च को प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि उनका मोबाइल फोन शिवबारात जूलूस के दौरान बबेरु में कहीं खो गया। जिसके क्रम में थाना बबेरु पुलिस व्यक्ति का मोबाइल फोन बरामद कर उसके स्वामी को सुपुर्द किया गया। खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर व्यक्ति ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया।