पीडब्ल्यूएस पवस परिवार 9 विशिष्ट समाजसेवियों को परम रत्न से करेगा सम्मानित
— संगठन का सर्वश्रेष्ठ वार्षिक सम्मान।
परमशक्ति धाम, अयोध्या। एनजीओ पीडब्लयूएस परिवार आगामी 12 मई 2024 को अयोध्या में एक विशेष कार्यक्रम में भारत के 9 विशिष्ट समाजसेवियों को पीडब्ल्यूएस परम रत्न सम्मान से सम्मानित करेगा।
जानकारी के अनुसार संगठन द्वारा दिया जाना जाने वाला यह सर्वश्रेष्ठ वार्षिक सम्मान है जोकि विभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय योगदान के लिए कुल 9 विशिष्ट समाजसेवियोंको प्रदान किया जाता है।