Sat. Dec 28th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

सबका साथ – सबका विकास – सबका विश्वास – सबका प्रयास नामक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सदर विधायक ने किया शुभारंभ

बांदा जनपद में रविवार को निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास” नामक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ संकट मोचन मंदिर के सामने माननीय विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी द्वारा किया गया। इस दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई तथा जनपद वासियों से अपील की गई कि सभी लोग आएं और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बांदा द्वारा लगी प्रदर्शनी का अवलोकन कर शासन की योजनाओं से लाभांवित हो। जैसे कि एक जनपद एक उत्पाद odop, को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, डबल इंजन की सरकार, विकास की दो गुनी रफ्तार निवेश फ्रेंडली नीतियां, सिंगल विंडो, पोर्टल निवेश मित्र के माध्यम से ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध, इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में अग्रणी राज्य, सर्वाधिक उपभोक्ताओं वाला प्रदेश, एक्सप्रेसवे, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पांच शहरों में मेट्रो संचालित एवं 5 में निर्माणाधीन तथा कुछ में प्रस्तावित सर्वाधिक MSME वाला राज्य, इंडस्ट्रियल लैंड बैंक, ग्लोबल डेटा सेंट्रल हब एवं एजुकेशन व मेडिकल हब बनने की पूर्व अग्रसर, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, प्रचुर जल संसाधन, खाद्यान्न, दुग्ध,चीनी, आलू, एथेनॉल उत्पादन में देश में प्रथम स्थान आदि लाभान्वित करने वाली नीतियों की प्रदर्शनी लगी। विधायक सदर बांदा एवं मुख्य विकास अधिकारी बांदा वेद प्रकाश मौर्य द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, जिला सूचना अधिकारी राम जी दुबे, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद, सूचना विभाग समस्त स्टाफ व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *