Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

हर्रैया तहसील में कार्यरत भ्रष्टाचारी मुंशियों के निष्कासन उपरान्त समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय का एकल धरना समाप्त

—रुपए मांगने का आरोप।

हरैया। गुरूवार को उपजिलाधिकारी हर्रैया को ग्यापन देकर घूसखोर कामचोर मुंशियों के निष्कासन की मांग करते हुए समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने कार्यवाही न होने की दशा में एकल धरने का अल्टिमेटम दिया था जिसके क्रम में आज प्रातः 10बजे उपजिलाधिकारी हर्रैया के कार्यालय के सम्मुख समाजसेवी जमीन पर ही धरने पर बैठ गये उनके धरने पर बैठते ही तहसील में अफरातफरी मच गई समाजसेवी के समर्थन में सैकड़ों लोग उपस्थित हो गये पर श्री पाण्डेय ने धरने को एकल बताते हुए किसी को बैठने नहीं दिया उन्होंने ऐलान किया कि विशाल धरना प्रदर्शन सोमवार से होगा यदि जिम्मेदार तब भी जगे तो गुरूवार से धरना आमरण अनशन में बदल जायेगा करीब एक घंटे बाद पहुंचे नकल बाबू प्रभूनाथ ने आकर बताया कि आज आपका काम हो जायेगा समाजसेवी ने कहा हमें अपना काम नहीं आम जनता से काम के बदले दाम मांगने वाले मुंशियों का निष्कासन चाहिए जिसके कुछ समय बाद आर के सदर ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह कागज तैयार करके धरना स्थल पहुंचे कर समाजसेवी को कागजात देते हुए धरना समाप्त करने का आग्रह किया किन्तु श्री पाण्डेय मुंशियों के निष्कासन की मांग पर अंडे रहे फलता: धरना स्थल पर करीब एक बजे पहुंच कर उपजिलाधिकारी हर्रैया ने न केवल समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा को आवश्यक कागजात सौंपे अपितु मुंशी राममणि,पिंकू व छोटेलाल को तत्काल निष्कासित करते हुए कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया उपजिलाधिकारी द्वारा निष्कासन की कार्यवाही के आश्वासन पर धरनारत श्री पाण्डेय ने धरना समाप्त करते हुए कहा कि यदि निकट भविष्य में ये तीनों मुंशी तहसील में काम करते पाये गये तो मैं पुनः धरने पर बैठने को बाध्य हो जाऊंगा ज्ञात हो कि श्री पाण्डेय ने 20/04/18को एक जमीन बैनामा कराया जिसमें विपक्षी के आपत्ति के चलते काफी दिनों तक अमलदरामत की प्रक्रिया पूर्ण न होने के चलते श्री पाण्डेय हाईकोर्ट चले गये फलता:कोर्ट के निर्देश पर मार्च 2023में अमलदरामत का आदेश तो हुआ किन्तु बाबू का काम देख रहे मुंशियों ने सुविधा शुल्क न पाने की दशा में पहले तो आदेश अंकित नहीं किया बाद में किया तो त्रुटिपूर्ण अंकित कर दिया महीनों दौड़-धूप के बाद संशोधित खतौनी मिली तो मुंशी लोगों ने आदेश आपत्ति की नकल बनने में अवरोध पैदा कर फाइल ही गायब कर दिया यहां तक कि नकल बनाने का कार्य देख रहे प्रभूनाथ को भी बिना पैसा फाइल न देने की बात की समाजसेवी ने अपना परिचय दिया तो मुंशी ने कहा हमलोग प्राइवेट है बिना पैसा भगवान का भी काम नहीं करते जिसकी सूचना ग्यापन के जरिए देते हुए समाजसेवी ने उपजिलाधिकारी को बताया कि यदि ये लोग हमसे इतनी निडरता से पैसा मांग रहे हैं तो आमजनता की स्थिति आप समझ ही सकते अतः तहसील में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु तीनों मुंशी का निष्कासन आता आवश्यक है जिस पर उपजिलाधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही व समाजसेवी का उपस्थिति समर्थकों व आमजन समुदाय ने स्वागत किया इस मौके पर प्रमुख रूप से चन्द्रप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, बृजेश यादव, राजीव पाण्डेय, अवधेश बर्मा, हीरालाल यादव,अजय प्रजापति, सुनील गौतम,नवीन पाण्डेय, रणजीत यादव, उमाकांत तिवारी, रामचन्द्र यादव,राकेश सिंह, राजेश सिंह,मनोज सिंह,बबलू सिंह भी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *