सनातन धर्म और उसके आराध्यों की शक्ति के एक नहीं अनेको अद्धभुत प्रमाण हैं …
भागलपुर से लगभग 45 Km की दूरी पर बसे बांका जिले में ‘मंदार पर्वत’ स्थित है।
मंदार पर्वत पर शंख कुंड में स्थित है धार्मिक रूप में अति महत्वपूर्ण विशाल पांचजन्य शंख ।
यह पांचजन्य शंख वही शंख है जिसमें भगवान शिव ने समुद्र मंथन से निकले विष का पान किया था।
ये शिवरात्रि से एक दिन पूर्व दिखता है। बाकी 364 दिन 70से 80 फुट पानी के अंदर ही रहता है। प्रातः पानी कहां जाता है किसी को पता नहीं लेकिन अगले दिन प्रातः पानी पुनः आ जाता है।
🚩हर हर महादेव जी 🚩