Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

जिला एम.सी.बी.
प्रमोद तिवारी

मोदी की गारंटी हुई पूरी किसानों के खिल उठे चेहरे

किसानों को एक साथ कई योजनाओं का लाभ

जिले में हुआ कृषक उन्नति योजना का शुभारंम

मुख्यमंत्री ने जिले के 14676 कृषकों को 79 करोड़ 36 लाख का किया भुगतान

बोनस राशि पाकर किसानों के खिले उठे चेहरे

मनेन्द्रगढ़/12 मार्च 2024/ जिले में लगभग 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। जिले की अधिकांश क्षेत्र वर्षा अधारित होने से मौसमीय प्रतिकूलता एवं कृषि आदान लागत में वृद्धि के कारण कृषि आय में अनिश्चितता बनी रहती है। फलस्वरूप जिले के कृषक फसल उत्पादन के लिये आवश्यक आदान जैसे उन्नत बीज, उर्वरक, कीटनाशक, यंत्रीकरण एवं नवीन कृषि तकनीकी में पर्याप्त निवेश नहीं कर पाते है। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छ.ग. राज्य सरकार द्वारा कृषि में पर्याप्त निवेश एवं कास्त लागत में राहत देने के लिये कृषक उन्नति योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना कृषक उन्नति योजना का क्रियान्वयन खरीफ वर्ष 2023-24 से किया गया है। योजना का मुख्य उद्देश्य फसल क्षेत्राच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि, फसल कास्त लागत की कमी लाकर कृषकों की आय में वृद्धि तथा उनके सामाजिक आर्थिक स्तर में सुधार लाना है। कृषकों की उन्नत बीज, उर्वरक कीटनाशक, मानव श्रम, यंत्रीकरण एवं नवीन कृषि तकनीक में निवेश के लिये प्रोत्साहित करना है। सहकारी समितियों एवं छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से धान बीज उपार्जित करने वाले भू-स्वामी एवं वन पट्टाधारी कृषक योजना के लिये पात्रता रखते है। इन कृषकों को खरीफ 2023 में उपार्जित धान की मात्रा पर 19257- रूपये ( उन्नीस हजार दो सौ संतावन रू.) प्रति एकड़ की दर रो आदान सहायता राशि प्रदान की जा रही है। वर्ष 2023-24 में जिले की 14 समितियों के 24 धान उपार्जन केन्द्रो के माध्यम से 14676 कृषकों द्वारा 865431.60 क्विंटल धान का विक्रय किया गया है, जिसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 188.92 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चूका है। कृषक उन्नति योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में राशि रूपये 3100- प्रति क्विंटल की दर से उपार्जित धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अंतर की राशि का भुगतान आज इस आदान सहायता राशि वितरण समारोह के माध्यम से किया गया। जिले के धान उपार्जन करने वाले 14676 कृषकों को 79 करोड़ 36 लाख की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा हस्तांतरित किया गया।

चेक का किया वितरण- कृषक उन्नत योजनान्तर्गत विजय कुमार समिति डोड़की को 120127 रूपये तथा सुरेश यादव समिति घुटरा को 114808 रूपये का चेक वितरण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती चम्पादेवी पावले, जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी, मण्डल अध्यक्ष नागपुर धनेश कुमार यादव, लखनलाल श्रीवास्तव, संजय राय, धनंजय सोनी, सचिव अनिल ठाकुर, नोडल अरविन्द कुमार नामदेव, जनपद सीईओ रघुनाथ राम, रवि गुप्ता, बलराम सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *