जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी 9028460594
रायबरेली ,16मार्च । आचार संहिता लागू होने बाद जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ बचत भवन सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने को लेकर मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताते हुए कहा कि जनपद में कुल 1463 मतदान केंद्र तथा 2236 मतदाता स्थल है। जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 2139284 है जिनमे कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1116539 और कुल महिला मतदाताओं की संख्या 1022706 है। कुल ट्रांसजेंडर मतदाता 39 है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद उड़ान दस्ता टीम , स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम और वीडियो निगरानी टीम का गठन कर दिया गया है। जनपद में अधिसूचना 26 अप्रैल को लागू हो जाएगी। उम्मीदवारों के नाम निर्देशन दाखिल करने का अंतिम दिन 3 मई, नाम निर्देशन की जांच 4 मई,उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी के लिए अंतिम दिनांक 6मई, मतदान 20 मई को होगा। नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर रायबरेली होगा। नामांकन का समय 11:00 से 3:00 बजे तक रहेगा। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मतदान सकुशल संपन्न कराने में आप लोगो का सहयोग अपेक्षित है।