Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

लोकसभा चुनाव को लेकर नगर पंचायत धानेपुर में पुलिस एवं अर्धसैनिक बल ने किया फ्लैग मार्च

एस डी एम एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में हुआ मार्च

राम नरेश गुप्ता ब्यूरो
गोण्डा । निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष,सकुशल
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पैरामिलिट्री बल (CISF) एवं पुलिस बल के साथ थाना धानेपुर क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत धानेपुर सहित कस्बा बग्गी रोड़, बाबागंज सहित क्षेत्रों में भ्रमण किया गया
रूट मार्च के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने तथा सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा अवांछनीय व आपराधिक तत्व के व्यक्तियों में भय व्याप्त करने हेतु एरिया डाॅमिनेशन किया गया । लोकसभा चुनाव में लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की गई तथा सभी को चुनावो में बढ-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही अवगत कराया गया कि लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है तथा ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है । चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाये न फैलने दे, अफवाह फैलाने वाले तत्वो पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इसके साथ ही लोगो को बताया गया कि चुनावों के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के लागू होने पर उसका पालन करने तथा चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गयी। इसी क्रम में रूट मार्च के दौरान क्षेत्र की जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के लिये लोगो को अवगत कराया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में किसी के प्रलोभन में न आये तथा सोच समझकर मतदान करें एवं अराजकतत्वों की सूचना समय से पुलिस को दें तथा चुनाव में भाई चारे के साथ रहने का आह्वान किया तथा माहौल खराब करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गयी। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसी भी तरह की सूचना/अफवाह की जानकारी तुरन्त थाना स्तर पर या यूपी 112 पर देने की अपील की गई। लोगों को पुलिस का हर परिस्थिति में सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *