लखनऊ
कोतवाली नाका के अंतर्गत नेहरु नगर मे तेजी से हो रहे अवैध निर्माण
बिल्डरो को नही है मुख्यमंत्री के आदेशो की चिन्ता
एक तरफ मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के सक्त आदेशो के बाद भी लगातार बड़ी बड़ी चार मंजिला इमारत बनती जा रही है एलडीए कहा है पता नही आखिर ये अवैध निर्माण एलडीए को क्यो नही दिखाई पड रहा है या देखना नही चाहता कुछ तो बात जरूर है
नेहरू नगर मे पार्क के बगल मे बगैर नक्शे के निर्माण चालू है उसी से थोड़ा सा आगे चार मंजिला बिल्डिंग खड़ी हो रही है
देखने की बात ये है बिल्डर ने देखते ही देखते चार मंजिला बिल्डिंग खड़ी कर दी और सोचने की बात ये है एलडीए को दिखाई नही क्यो नही पड रहा
अगर सूत्रो की माने तो सब कुछ मैनेज है आखिर अवैध निर्माणो पर एलडीए क्यो नही कार्यवाही करता
अब देखना ये है कि एलडीए इन बिल्डिंगो पर कब कार्यवाही करता है
रिपोर्टर राकेश कुमार अग्रवाल