ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी
*लोकसभा चुनाव को सकुशल,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटो का हुआ प्रशिक्षण*
रायबरेली 18मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटो का प्रशिक्षण कार्यक्रम बचत भवन सभागार में किया गया। यह प्रशिक्षण दो पालियों में कराया गया। प्रथम पाली में 177-बछरावां,179-हरचंदपुर और 180-रायबरेली के 10 जोनल और 84 सेक्टर मजिस्ट्रेटो ने हिस्सा लिया। द्वितीय पाली में 181-सलोन,182-सरेनी और 183-ऊंचाहार के 14 जोनल और 90 सेक्टर मजिस्ट्रेटरों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रथम पाली में एक और द्वितीय पाली में तीन प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण उपाचार्य, क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान रायबरेली रघुराज के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को ईवीएम मशीन की बारीकियों और उसके संचालन की जानकारी दी गई। बताया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान से संबंधित सभी तैयारियां पहले से कर लेंगे। मतदान स्थलों पर मतदाताओं के आने-जाने के रास्तों की साफ सफाई और मरम्मत के साथ मतदान केंद्र पर शौचालय,पानी और सेड पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। उन्हें निर्देशित किया गया कि संबंधित तहसील और थाने से भी लगातार संपर्क में रहेंगे जिससे कि निर्वाचन के दिन किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैलने पाए।प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव,जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार तथा सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।