देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार से गोविंद मिश्र, मुकेश कुमार व पीयूष वर्षण ने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में एक विशेष कक्ष उत्तराखंड कक्ष के निर्माण की बनाई व्यवस्था
— 1 ईंट 1 रूपये के जन सहयोग से शैक्षिक महाक्रांति।हरिद्वार। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय सचिव गोविंद मिश्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश कुमार तथा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष वर्षण ने 1 ईंट 1 रूपये के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में एक विशेष कक्ष उत्तराखंड कक्ष के निर्माण की व्यवस्था बनाई है । जानकारी के अनुसार गोविंद मिश्र, मुकेश कुमार व पीयूष वर्षण ने अपने साथियों तथा परिचितों के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के समीप 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में एक विशेष कक्ष उत्तराखंड कक्ष बनाने की न सिर्फ आधारशिला रखी बल्कि उसमें उन्होंने अपने परिचितों व करीबियों को जोड़ते हुए इस कक्ष के निर्माण की व्यवस्था बनाई है। बता दें कि 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।