अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत थाना सिरसिया क्षेत्र का भ्रमण कर क्रिटिकल/वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का लिया जायजा
वल्नरेबल प्रभावित मतदाताओ के घर पहुँचकर जाना कुशलक्षेम
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन महोदय के पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष,पारदर्शी,शान्तिपूर्ण,भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने थाना सिरसिया क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय पटखौली सिरसिया तथा संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय टंगपसरी सहित अन्य क्रिटिकल/वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की तथा ग्रामीणों से वार्तालाप कर सुरक्षा की भावना जागृत कर मतदान के दिन निर्भीक होकर शत- प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया। इस दौरान मतदान केन्द्रों में लाइट, पानी, शौचालय आदि के बारे में जानकारी ली तथा प्रभारी निरीक्षक सिरसिया को सभी तैयारियों को पूर्ण करनें हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने ग्राम टंगपसरी मे वल्नरेबल प्रभावित मतदाता रामतीरथ व कलकलवा के वल्नरेबल प्रभावित मतदाता रामेश्वर यादव के घर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना उनसे चुनाव सम्बन्धी समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की दोनो मतदाताओ के परिजनों से वार्तालाप कर निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया तथा सुरक्षा के सम्बन्ध में सभी को आश्वस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक सिरसिया को मतदाताओ को प्रभावित करने वाले कारको पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया इस दौरान वल्नरेबल के कारक उदय प्रताप व विवेक सिंह को चेतावनी भी दी गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सिरसिया सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।