Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

श्री

श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ में दिनांक 13/03/2024 से 19/03/24 को राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों का सत्र 2023- 24 के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के सातों दिनों में सबसे पहले दिन शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की दैनिक प्रार्थना और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन व वंदन के द्वारा हुआ। रा से यो के लक्ष्य गीत “उठे समाज के लिए….” की प्रस्तुति स्वयं सेविकाओं द्वारा को गई। प्रथम दिन लालकुआं वार्ड के माननीय सुशील तिवारी सभासद जी द्वारा शुभारंभ किया गया, CAA पर चर्चा डा गुरजीत कौर के द्वारा, ICAI का एक counselling session CA Devesh Kumar के द्वारा,
शिविर में छात्राओं ने परिसर की साफ सफाई की । उसके पश्चात छात्राओं ने योगाभ्यास किया। स्वयं सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर मतदाता जागरूकता विषय पर, नशा मुक्ति पर, स्वास्थ एवं सफाई पर, प्लास्टिक मुक्ति पर रैली का आयोजन किया गया । जो महाविद्यालय से चारबाग से नाका हिंडोला से “मातादीन का हाता” एवं “सुदमापुरी” जाकर समाप्त हुआ। डॉ प्रियंका खरे द्वारा महिला उद्यमिता के विषय में PPT द्वारा एक कार्यशाला को गई। डॉ उन्नति शुक्ला के द्वारा स्टीचिंग सिखाई गई, श्रीमती मंजू प्रकाश जी पिडिलाईट के सौजन्य से पेंटिंग और पुरानी चीजों से नई चीजें बनाना बताया। CSR पर एक व्याख्यान डा नेहा सिन्हा द्वारा एक व्याख्यान किया गया। सुश्री पूजा यादव टैरो कार्ड रीडर एवं मनोवैज्ञानिक सुश्री धारणी जी द्वारा छात्राओं को तनाव से दूर और खुश रहने के तरीके बताए। कैंप के आखिरी दिन श्री अमित सक्सेना (सृजन फाउंडेशन ) जी के द्वारा महावारी में होने वाली समस्यों को और भ्रांतियों के विषय पर प्रकाश डाला, सड़क सुरक्षा पर सड़क प्रभारी श्री बिपिन पाण्डे जी द्वारा विभिन्न प्रकार के चालान और सड़क के चिन्हों को विस्तार से बताया। ट्रैफिक पार्क लखनऊ के मैनेजर श्री सुमित जी द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमो, हेलमेट को पहनना, टू व्हीलर में तीन तरह के ब्रेक के बड़े में विस्तार से परीक्षण के द्वारा बताया। शिविर का समापन पर स्वयं सेविकाओं ने नशामुक्ति, स्वास्थ्य, और मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक किया, और होली के पवन अवसर पर नृत्य करके और गाने द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वयं सेविकाओं ने शिविर में सीखे हुए कार्यों की प्रदाशनी भी लगाई । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा कार्यक्रम अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। और शिविर में हुए कार्यों की प्रशंसा भी की। सम्पूर्ण दिनों का संचालन एवं निर्देशन कार्यक्रम अधिकारियों डॉ रंजीत कौर, डॉ पूजा सिंह, डॉक दिव्या प्रजापति, एवं डॉ कीर्ति पटेल द्वारा किया गया।

शिविर के सातों दिनों में सबसे पहले दिन शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की दैनिक प्रार्थना और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन व वंदन के द्वारा हुआ। रा से यो के लक्ष्य गीत “उठे समाज के लिए….” की प्रस्तुति स्वयं सेविकाओं द्वारा को गई। प्रथम दिन लालकुआं वार्ड के माननीय सुशील तिवारी सभासद जी द्वारा शुभारंभ किया गया, CAA पर चर्चा डा गुरजीत कौर के द्वारा, ICAI का एक counselling session CA Devesh Kumar के द्वारा,
शिविर में छात्राओं ने परिसर की साफ सफाई की । उसके पश्चात छात्राओं ने योगाभ्यास किया। स्वयं सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर मतदाता जागरूकता विषय पर, नशा मुक्ति पर, स्वास्थ एवं सफाई पर, प्लास्टिक मुक्ति पर रैली का आयोजन किया गया । जो महाविद्यालय से चारबाग से नाका हिंडोला से “मातादीन का हाता” एवं “सुदमापुरी” जाकर समाप्त हुआ। डॉ प्रियंका खरे द्वारा महिला उद्यमिता के विषय में PPT द्वारा एक कार्यशाला को गई। डॉ उन्नति शुक्ला के द्वारा स्टीचिंग सिखाई गई, श्रीमती मंजू प्रकाश जी पिडिलाईट के सौजन्य से पेंटिंग और पुरानी चीजों से नई चीजें बनाना बताया। CSR पर एक व्याख्यान डा नेहा सिन्हा द्वारा एक व्याख्यान किया गया। सुश्री पूजा यादव टैरो कार्ड रीडर एवं मनोवैज्ञानिक सुश्री धारणी जी द्वारा छात्राओं को तनाव से दूर और खुश रहने के तरीके बताए। कैंप के आखिरी दिन श्री अमित सक्सेना (सृजन फाउंडेशन ) जी के द्वारा महावारी में होने वाली समस्यों को और भ्रांतियों के विषय पर प्रकाश डाला, सड़क सुरक्षा पर सड़क प्रभारी श्री बिपिन पाण्डे जी द्वारा विभिन्न प्रकार के चालान और सड़क के चिन्हों को विस्तार से बताया। ट्रैफिक पार्क लखनऊ के मैनेजर श्री सुमित जी द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमो, हेलमेट को पहनना, टू व्हीलर में तीन तरह के ब्रेक के बड़े में विस्तार से परीक्षण के द्वारा बताया। शिविर का समापन पर स्वयं सेविकाओं ने नशामुक्ति, स्वास्थ्य, और मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक किया, और होली के पवन अवसर पर नृत्य करके और गाने द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वयं सेविकाओं ने शिविर में सीखे हुए कार्यों की प्रदाशनी भी लगाई । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा कार्यक्रम अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। और शिविर में हुए कार्यों की प्रशंसा भी की। सम्पूर्ण दिनों का संचालन एवं निर्देशन कार्यक्रम अधिकारियों डॉ रंजीत कौर, डॉ पूजा सिंह, डॉक दिव्या प्रजापति, एवं डॉ कीर्ति पटेल द्वारा किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *