पुलिस ने अवैध गांजे की खेती करने वाले को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 19 मार्च 2024 की शाम थाना कमासिन पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । गौरतलब हो कि थाना कमासिन पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम छिछोलर में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के अन्दर आंगन में अवैध रुप से गांजे की खेती की जा रही है । सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा छापेमारी कर एक अभियुक्त को ग्राम छिछोलर से गिरफ्तार कर लिया गया । मौके से अभियुक्त के कब्जे से 04 किलो 850 ग्राम अवैध हरा गांजा बरामद हुआ है।