जानकारी के आधे घंटे के भीतर गुमशुदा को तलाश कर परिजनों को सौंपा
बांदा में शुक्रवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना कमासिन पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे को सूचना के आधे घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना कमासिन पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे को सूचना के आधे घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनो को सुपुर्द किया गया। शुक्रवार 22 मार्च को थाना कमासिन क्षेत्र के कुम्हेड़ा सानी के रहने वाले देवीदीन द्वारा थाना कमासिन पर सूचना दी कि वह अपने बच्चे को लेकर पीएचसी कमासिन आये थे इसी दौरान उनका 04 वर्षीय लड़का सुमित कही गुम हो गया काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला । सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कमासिन ऋषि देव सिंह ने तत्काल टीम गठित करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए बच्चे को आधे घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए पूरी टीम को धन्यवाद दिया।