भगवान शंकर के विवाहोत्सव का श्रोताओं ने किया श्रवणपान
बांदा जिला के बबेरू क्षेत्र के मार्क निकट मंदिर डेरा मे हो रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है जिसमें कथा के दूसरे दिन की बेला में भूत भवन शंकर भगवान के विवाह की चर्चा दिव्या मिश्रा व्यास के श्री मुख से कथा विस्तार से बताई गई। जिसमें सुंदर झांकियां का दृश्य दिखाया गया जिसमें सभी भक्तों ने कथा का आनंद उठाया। ग्राम के लोग सुंदर कथा एवं झांकियां को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए जिसके मंडल संचालक सुनील अलबेला रहे। इस दौरान मौजूद अवध किशोर फतेहपुर, छोटू भाई सहित तमाम लोगो ने कथा का श्रवणपान किया। वहीं कलाकारों में शंकर जी की भूमिका में संतोष, कन्नौज पार्वती की भूमिका में, रोहित कानपुर, परीक्षित की भूमिका में नाथू जी मंदिर डेरा मार्क जिला बांदा उत्तर प्रदेश रहे। कथा के दौरान भक्तो का तांता लगा रहा तथा सभी ने भगवान शंकर के विवाह के उत्सव का खूब आनंद उठाया, वहीं कलाकारों ने भगवान शंकर और माता पार्वती की भूमिका निभाई जिससे लोग और आनंदित हो उठे।