भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन, बच्चो को जागरूक के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की
बांदा जनपद में शनिवार 23 मार्च को भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभाओं को निखारना, उन्हें प्रोत्साहित करना तथा उनके हुनर को पहचान दिलाना है। पुरस्कार वितरण समारोह का नाम “इल्यूमिनेशन सेलिब्रेटिंग एचीवमेंट टू इल्यूमीनेट द फ्यूचर” रखा गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के जीवन पर प्रकाश डालने और उन्हें भविष्य की तैयारी के लिए तैयार करना है। समारोह में आए हुए मनोज गुप्ता (रीजनल मैनेजर- आर्यावर्त बैंक), डॉ० दीपाली गुप्ता (प्राचार्या महिला स्नात्कोत्तर) एवं रामलखन कुशवाहा (फाउंडर मेम्बर) इत्यादि अतिथियों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्या वृंदा विजय जिनराल ने अतिथियों के लिए स्वागत वचन बोले। विद्यालय के विकास की प्रोन्नति से संबंधित तथ्यों से अभिभावको को रूबरू कराया गया, साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र बांटे गए। प्रतियोगिताओं में नृत्य प्रतियोगियों, अर्थशास्त्री सेमिनार प्रतियोगियों, हिंदी दिवस, खेल प्रतियोगिता को पुरस्कृत किया गया। वॉलीवाल प्रतियोगिता में श्रेयांशी, अंजली, वूमेन खो-खो लीग में वंदना और लक्ष्मी, नेशनल खो-खो अंशुल यादव एवं अमन यादव व नेशनल खो-खो प्रान्शी यादव, नेशनल शूटर अंश प्रजापति को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कार किया गया। जिन छात्र-छात्राओं ने पूरे शैक्षिक सत्र में अपनी सत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई है उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए भी प्रमाण पत्र दिए गए। जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सामान्य से कम थी परंतु अब उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर अपनी उपस्थिति मेधावी छात्रों के समकक्ष दर्ज की है उन्हें भी सम्मानित किया गया। जिन्हें राइजिंग स्टार नाम दिया गया, जिन छात्र-छात्राओं ने सी०बी०एस०ई बोर्ड में विद्यालय में प्रथम स्थान पर हाई स्कूल में एवं इंटरमीडिएट में अपनी उपस्थिति दर्ज की है, उन्हें क्रमशः आर० के० सिन्हा स्कॉलरशिप एवं भागवत प्रसाद स्कॉलरशिप प्रदान की गई। आर० के० सिन्हा स्कॉलरशिप भूतपूर्व प्रिंसिपल भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी के नाम पर रखी गई है, जिनके कार्यों की याद करके उनकी कर्मठता, ईमानदारी, व्यापक सोंच, अनुशासित व्यवहार को स्मृति आधार बनाते हुए हाई स्कूल मेधावी छात्रों के लिए इस स्कॉलरशिप का आयोजन किया गया। इसी प्रकार भागवत प्रसाद द्वारा देखे गए सपनों को साकार करने एवं छात्रों को ऊंचाइयों की बुलंदियों तक पहुंचाने में भागवत प्रसाद स्कॉलरशिप एक उत्कृष्ट प्रयास सिद्ध होगी। कक्षा 10 की छात्रा मानशी कुशवाहा को ₹ 7500/- स्कॉलरशिप एवं शील्ड प्रदान की गई, कक्षा 12 की छात्रा शिवानी सिंह को ₹ 15000/- स्कॉलरशिप एवं शील्ड प्रदान की गई, विद्यालय में शैक्षिक सत्र में प्रथम, द्वितीय, तृतीय उपस्थिति दर्ज की, उन्हें प्रमाणपत्र एवं शील्ड प्रदान की गई। विद्यालय के नामित चेयरमैन अंकित कुशवाहा एवं निर्देशिका संध्या कुशवाहा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद ज्ञापित किया। चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा ने बच्चो के उज्जवल भविष्य और अति उत्तम परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय की संस्थापिका ट्रस्टी शिवकन्या कुशवाहा ने विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनायें दी और बच्चो के उत्तम भविष्य की कामना की। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन निहिल जैन एवं हर्षिता द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में समस्त अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।