पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश
पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद में लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार 02 अप्रैल को थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु भ्रमणशील थी कि संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान पुराना बाईपास शुकुल कुआं के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध मानकर मोटरसाइकिल सवारों को तत्परता से पकड़ लिया गया तथा उनसे मोटरसाइकिल के वैध कागजात मांगे गये तो वे वैध कागजात नहीं दिखा सके। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों अभियुक्तों द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को दिनांक 29.03.2024 को कचहरी से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। पूछताछ में व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उन्होने कचहरी, जिला अस्पताल तथा अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों से कई और मोटरसाइकिल चोरी किए है जिसे उन्होने बाईपास केन नदी पुलिया के नीचे झाड़ियों में छिपा रखा है। पुलिस द्वारा उक्त स्थान से कुल 09 मोटरसाइकिलें बरामद की गई जो व्यक्तियों द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी की गई थी तथा जिनके संबंध में अभियोग भी पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिलों के नम्बर प्लेट या तो हटाकर या बदलकर बेंच दिया जाता था।