व्यक्ति ने की महिला की गला दबाकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
बांदा जनपद से फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया जिसके अंतर्गत एक महिला की गला दबाकर एक व्यक्ति ने हत्या कर दी। यह पूरी घटना बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस चौकी क्षेत्र अंतर्गत काशीराम कॉलोनी की है जहां पर एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी है और पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया है तथा पूछतांच जारी है। एएसपी ने बताया कि घटना कारित करने वाले व्यक्ति ने यह बात स्वीकार की है कि उसने ही घटना को अंजाम दिया है। वहीं मृतक महिला के बच्चो ने भी जानकारी दी है कि उक्त व्यक्ति काफी समय से घर आता जाता रहा है, उन्होंने बताया कि उनकी बहन के पास युवक का आना जाना लगा रहता था। हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया है कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है जिसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है जिसे जेल भेजने का कार्य किया जा रहा है तथा अन्य वैधानिक कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जा रही है।