अखिल भारत वर्षीय अयोध्यावासी वैश्य महासभा नवयुवक महासभा के तत्वाधान में बैठक का हुआ आयोजन
बृहस्पतिवार को बांदा में अखिल भारत वर्षीय अयोध्यावासी वैश्य महासभा नवयुवक महासभा के तत्वाधान में बांदा – चित्रकूट संसाद प्रत्याशी आर. के. सिंह पटेल के साथ परिचयात्मक बैठक कान्हा कुंज लाज मे संपन्न हुई। इस बैठक में समाज के वरिष्ठ जन, युवा साथी मात्र सक्ति द्वारा सांसद प्रत्यासी का माल्यार्पण कर व श्री राम लला का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया। इस दौरान एक विशेष संदेश सभी को दिया गया एवम् एक बार फिर से पुनः जीत दर्ज करने को लेकर सभी ने हुंकार भरी। कार्यक्रम में विकास गुप्ता दद्दा, वीरेंद्र गुप्ता, रज्जू अग्रवाल, हनी गुप्ता हिमांशु गुप्ता ,प्रेम गुप्ता, अनीता शुक्ला, शीरज गुप्ता, मुकेश गुप्ता गोपाल गुप्त, प्रदीप गुप्ता कमलेश गुप्ता, महेश प्रजापति, शुभम गुप्त, राजा गुप्ता, नितेश अग्रवाल आदि समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।