भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा बृहद स्तर पर मनाया जाएगा भाजपा स्थापना दिवस
लखनऊ, कैसरबाग स्थित भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा मण्डल अध्यक्ष एवम मण्डल प्रभारियों की बैठक की गई जिसमें भाजपा लखनऊ भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष महानगर प्रभारी त्रयंबक त्रिपाठी, चुनाव संयोजक मुकेश शर्मा उपस्थित रहे।
लखनऊ भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि कैसरबाग कार्यालय पर आगामी छह अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया तथा प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे अपने-अपने बूथों पर सुबह नौ बजे एकत्र होकर पार्टी का ध्वज लगाएंगे। प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर माला,पुष्प अर्पित किया जाएगा भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा घर पर जाकर भाजपा का झंडा एवम स्टीकर लगाया जाएगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष महानगर प्रभारी त्रयंबक त्रिपाठी ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर सभी वरिष्ठ कार्यकताओं के घर पर जाकर संपर्क करेगे तथा मंडल प्रभारी कार्यकताओं के साथ लोक चुनाव से संबंधित सभी आयामों पर तीस मिनट चर्चा करेंगे ।
चुनाव संयोजक मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक बूथ स्तर पर वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित होकर स्थापना दिवस पर व्याख्यान के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी संग बैठक करेगे। प्रत्येक बूथ स्तर पर पद यात्रा निकाली जाएगी इसमें छोटे से लेकर बड़ा, हर कार्यकर्ता हिस्सा लेगा सभी के हाथों में कमल के निशान वाला ध्वज होगा और वे सड़कों पर पार्टी का प्रचार करते हुए जाएंगे