Thu. Dec 26th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

लखनऊ की जनता का निर्णायक जनादेश से बनेगा इतिहास : नीरज सिंह

लखनऊ पूर्व विधानसभा के अंतर्गत इन्दिरानगर सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के सभागार में लोकसभा चुनाव पर की कार्य योजनाओं पर बृहद बैठक की गई जिनसे लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, चुनाव संयोजक मुकेश शर्मा, पूर्वी चुनाव संयोजक त्रिलोक अधिकारी, प्रभारी विवेक सिंह तोमर, राकेश सिंह उपस्थित रहें।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि अब हम सभी लोग चुनावी मोड में आ चुके हैं कई बैठके के संचालन समिति की हो चुकी हैं कई बैठके विधानसभा स्तर पर जो आयाम दिए गए हैं उन आयामों पर बैठक की जा चुकी है जिन आयाम की जिम्मेदारी दी गई है जिन्हे कार्यकर्ता को बता दी गई है कौन सी जिम्मेदारी है और किस प्रकार से निर्वाह करेंगे। 24 प्रकार के जो आयाम है आप सभी के सामने आए उन आयामों में आप सभी ने अपने-अपने आयाम में काम बड़ी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं सत्यापन का कार्य पूरा किया जा चुका है उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों से आग्रह है कि अपने मंडल अध्यक्षों से वार्ता कर पन्ना प्रमुख की जानकारी लेकर उन पन्ना के सदस्यों से जनसंपर्क अवश्य करें तथा वोट दिलाने पर जोर दें

भाजपा वरिष्ट नेता नीरज सिंह ने कहा कि निर्णायक जनादेश के लिए जो आप लोगों ने जो संकल्प लिया है उस उपदेश पूरा करने के लिए निश्चित रूप से जिस प्रकार का वातावरण बन रहा है मुझे पूरा विश्वास है लगभग इतिहास बनाने की ओर बढ़ रहा है भारतीय जनता पार्टी लखनऊ उम्मीदवार रक्षामंत्री जी ने जो कार्य किए हैं उनको लेकर हमें जनता के बीच में जाना है कई कार्यक्रम संगठन द्वारा चला जा रहे हैं उन्हें भी हमें पूरा करना है निश्चित रूप से हम जब उन कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की काम करेगे। बूथ स्तर पर घर-घर जाकर सीधा संपर्क स्थापित करने का काम एक एक कार्यकर्ता करेगे।

विधान परिषद सदस्य एवंचुनाव संयोजक मुकेश शर्मा ने कहा कि पार्टी ने एक लक्ष्य निर्धारित किया है प्रत्येक बूथ पर 370 से ज्यादा मत भाजपा पक्ष में बढ़ने है ओवरऑल अगर बात की जाए तो पिछले चुनाव की अपेक्षा इस वर्ष 10% वोट बढ़ाने का लक्ष्य नियत किया गया है। और पिछले 10 वर्षों में जो कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत सरकार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के नेतृत्व में किए गए विकास योजनाओं के आधार पर जनता के बीच जाना है पार्टी द्वारा पिछले लोकसभा चुनाव में जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था कार्यकर्ताओं ने उसे लक्ष्य से अधिक कार्य किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *