Wed. Dec 25th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

सर्किट हाउस बाँदा में गेहूँ खरीद की समीक्षा बैठक हुई आहूत, संबंधित को किया गया निर्देशित ब्यूरो बांदा

संभागीय खाद्य विवरण अधिकारी चित्रकूट धाम संभाग बांदा दिनेश शर्मा ने रविवार को बताया कि चित्रकूटधाम सम्भाग, बांदा में गेहूँ खरीद एवं पर्यवेक्षण हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, विशेष सचिव, रेशम एवं मत्स्य विभाग उ०प्र० शासन की अध्यक्षता में 06 अप्रैल को सर्किट हाउस बाँदा में गेहूँ खरीद की समीक्षा बैठक की गयी। उक्त समीक्षा में निम्नवत् स्थिति पायी गयी-
चित्रकूटधाम सम्भाग, बांदा में शासन द्वारा खाद्य विभाग के 45, पी०सी०एफ० के 167. यू०पी०एस०एस० के 06, नैफेड के 9, भा०खा०नि० के 20 एवं मण्डी समिति के 06 सहित कुल 253 लक्ष्य के सापेक्ष खाद्य विभाग के 43, पी०सी०एफ० के 153. यू०पी०एस०एस० के 06. नैफेड के 9. भा०खा०नि० के 20 एवं मण्डी समिति के 05 सहित कुल 236 गेहूँ कय केन्द्र खोले गये है। शेष पी०सी० एफ० 14 मण्डी समिति के 1 एवं खाद्य विभाग के 02 क्रय केन्द्रों को तत्काल खोलने हेतु निर्देश दिये गये है। सम्भाग में गेहूँ हेतु शासन द्वारा निर्धारित कय लक्ष्य 272000 मी०टन के सापेक्ष 4045.45 मी०टन 721 कृषकों से खरीद की जा चुकी है। समस्त क्रय एजेन्सियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत खरीद करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही जिन कृषकों से गेहूं की खरीद की जा रही है उनका भुगतान 48 घण्टे में सुनिश्चित कराये जाने के भी निर्देश दिये गये है। समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को कृषक पंजीकरण कराने के निर्देश दिये गये है। जिला प्रबन्धकों को निर्देश दिये गये कि गेहूँ कय केन्द्रों पर बिचौलियों की सक्रियता न होने पायें। नैफैड के चित्रकूट धाम सम्भाग, बांदा में कुल 09 गेहूँ कय केन्द्र अनुमोदित किये गये है जिसमें जनपद बाँदा में अनुमोदित 06 कय केन्द्रों पर खरीद की व्यवस्था पूर्ण नहीं पाये जाने पर जिला प्रबन्धक, नैफेड बाँदा को कड़ी चेतावनी दी गयी कि समस्त केन्द्रों पर तत्काल व्यवस्था पूर्ण कर खरीद प्रारम्भ करें, जिसमें निम्न अधिकारी उपस्थित रहे वी०के० सिंह प्रबन्ध निदेशक, यू०पी०एस०एस०, लखनऊ दिनेश शर्मा, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, चित्रूकटधाम सम्भाग, बाँदा, वीरेन्द्र वाबू दीक्षित, संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक सहकारिता, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा मनोज मुण्डोटिया, मण्डल प्रबन्धक, भारतीय खाद्य निगम, बाँदा रामानन्द जायसवाल, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बाँदा, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

समीक्षा बैठक के उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा मण्डी समिति बांदा स्थित कय केन्द्रों क्रमशः यू०पी०एस०एस० प्रथम एवं द्वितीय, पी०सी०एफ के कय केन्द्र डी०सी०डी०एफ०, बाँदा द्वितीय, केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डारण पी०सी०एफ०, विपणन शाखा मण्डी स्थल बांदा प्रथम एवं बांदा द्वितीय तथा भारतीय खाद्य निगम बांदा, एवं तिन्दवारी क्षेत्र के पी०सी०एफ० संस्था के बी-पैक्स तिन्दवारी उत्तरी एवं तिन्दवारी दक्षिणी तथा विपणन शाखा के तिन्दवारी प्रथम एवं तिन्दवारी द्वितीय के गेहूँ कय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें उक्त क्रय केन्द्रों पर कृषकों द्वारा मौके पर गेहूँ विक्रय किया गया। समस्त जिला प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि गेहूँ कय केन्द्रों पर बोरे की उपलब्धता अवश्य सुनिश्चित करा ली जाये, ताकि कृषकों को गेहूं विक्रय करने पर किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *